जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकी को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद से आतंकी घटनाओं में कमी आई है। हालांकि कुछ छिटफुट घटनाएं अभी भी हो रही हैं। रविवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए। सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलासी अभियान चलाया।

सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोली बारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों द्वारा गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आकंकियों को मार गिराया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने के बाद आतंकियों की गतिविधियां लगभग बंद हो गई थी।

हालांकि पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीज फायर उल्लंघन और आतंकी घुसपैठ कराने की कोशिश जारी रही। भारतीय सेना ने पाक समर्थित इन गतिविधियों का मुहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकी ढेर कर दिया।