महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर शिवसेना चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में शिवसेना पार्षदों ने और करीब 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेजा है। बताया जा रहा है कि शिवसेना में टिकट बंटवारे को लेकर कई पार्षद और कार्यकर्ता नाराज हैं।
बता दं कि महाराष्ट्र में वोटिंग 21 अक्टूबर को होने वाला है। महाराष्ट्र विधानसभा में सीटों की संख्या 288 है। जिसमें 234 सीटों सामान्य कोटे की है। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए महज 29 और 25 सीटें आरक्षित हैं। अब देखना ये होगा कि शिवसेना की अगली रणनीति क्या होती है।
2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 122 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी। भाजपा के लिए यह बेहद ही अहम था। जिसके बाद भाजपा ने अपना मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन इस बार पार्टियों में खींच तान ज्यादा दिख रहा है।
शिवसेना कुछ दिनों से शिवसैनिक सीएम की बात करने लगा है। हालांकि इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से कोई बयान अभी तक नहीं आया है। 2014 में केंद्र में फिर से मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि महाराष्ट्र का अलगा सीएम कौन होगा और शिवसेना अपने नाराज पार्षदों को कैसे मनाती है?