पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में सरकार बनने को लेकर चल रहा राजीनित ड्रामे का आज खात्मा हो गया। बड़ी उलट-फेर के तहत महाराष्ट्र में एकबार फिर देवेन्द्र फडणवीश के नेतृत्व में सरकार बन गई। कलतक शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन में सरकार बनने की बात के उलट एनसीपी बीजेपी के साथ चली गई है। एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद का शपथ भी ग्रहण कर लिया है।
इधर महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के सरकार गठन के बाद बीजेपी की ओर से शिवसेना पर हमला तेज हो गया है। पार्टी के नेताओं की ओर से शिवसेना पर निशाना साधा जा रहा है।