गया में बैंक कर्मी की हत्या के बाद अब छपरा में बैंक लूट….सकते में पुलिस

छपरागया के बाद अब छपरा में भी अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है।अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एसबीआई बैंक को निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम  को अंजाम दिया है।


अपराधियों ने एकमा  स्टेट बैंक की भोरहोपुर शाखा से दिनदहाड़े कैश लूट की घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद बदमाशों ने मैनेजर सुरेंद्र किशोर गुप्ता और कैशियर अमित कुमार सिंह को बट से मारकर जख्मी कर दिया है और कैश लेकर फरार हो गए.हालां कि राशि कीतनी थी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

दिनदहाड़े हुए इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में अपराधी बैंक में घुसे और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों का विरोध करने पर मैनेजर और कैशियर को मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी बैककर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती काराया गया है।