नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई। घटना गुरुवार को घटित हुई है। जानकारी के मुताबिक, मॉल को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। दमकल विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना में किसा के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, मॉल और आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकल विभाग ने नौ गाड़ियां भेजी हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सॉल्ट लेक स्थित मॉल में आग भूतल में लगी है।
दमकल विभाग के कर्मचारी और बचाव दल भूतल में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है।