नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस भारत में भी दस्तक दे चुका है। मुंबई में कोरोना वायरस से ग्रसित दो संदिग्ध की पहचान की गई है। दोनों मरीजों का कस्तूरबा अस्पताल परीक्षण किया गया। अस्पताल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मरीजों का हल्के सर्दी-जुकाम के लक्षण हैं। बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से अबतक 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए वुहान समेत 9 शहरों को बंद कर दिया गया है। लोगों को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। चीन के वुहान में 700 से अधिक भारतीय स्टूडेंट्स पढ़ाई करते हैं। चीन में फिलहाल 830 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक, चीन से लौटे दोनों लोगों के कोरोना से ग्रसित होने की आशंका है। दोनों मरीजों को कस्तूरबा अस्पताल में अलग वार्ड में रखा गया है। दोनों मरीजों को फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। चीन में कोरोना वायरस के फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है।
कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए सरकार द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गए हैं। अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है ताकि संक्रमित लोगों को उचित इलाज किया जा सके। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को लेकर सभी चिकित्सकों को सलाह दी गई है कि संक्रमित लोगों को बिना देरी किए वार्ड में भेज दें।