केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में पेश करेंगे नागरिकता कानून बिल ,साथ आई ये बड़ी पार्टी

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नागरिकता कानून को बदलने के लिए तैयार है. आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में नागरिकता संशोधन कानून बिल को पेश करेंगे. सड़क से संसद तक इस बिल का विरोध हो रहा है लेकिन मोदी सरकार ने इसपर आगे बढ़ने की ठानी है. कांग्रेस, टीएमसी समेत कई अहम विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध करने की बात कही है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है. AIADMK  नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में आ गई है. बता दें कि AIADMK के राज्यसभा में 11 सांसद हैं. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि केंद्र सरकार आज ही नागरिकता बिल को लोकसभा में पास कराएगी.