कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग मामले में पुलिस कानून-व्यवस्था कायम करे-हाईकोर्ट

कालिंदी कुंज-शाहीन बाग

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को शाहीन बाग-कालिंदी कुंज मार्ग को खोलने को लेकर कानून-व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिया है। बता दें कि शाहीन बाग मार्ग पिछले 1 महीने से बंद पड़ा है। दिल्ली और फरीदाबाद की तरफ जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शाहीन बाग मार्ग बंद होने से लोगों को डीएनडी की तरफ से दिल्ली और फरीदाबात जाना पड़ता है। इस वजह से ग्रेटर नोएडा से नोएडा डीएनडी की तरफ का मार्ग में हमेशा जाम की स्थिति रहती है। दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका पर दी है। याचिका में दिल्ली पुलिस आयुक्त को शाहीन बाग मार्ग को खोलने के लिए निर्देश देने की मांग की गई थी।

वकील और सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी के जनहित याचिक पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को 15 दिसंबर से बंद कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग मामले को देखने का निर्देश दिया है। बंद पड़े कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया कि जनहित का ध्यान रखें और कानून-व्यवस्था कायम करें।

जरूर पढें-

जानिए नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर IPS आलोक सिंह

पॉन्टिंग की भविष्यवाणी, भारत को एकदिवसीय श्रृंखला में 2-1 से हरा देगा ऑस्ट्रेलिया

24 जनवरी को जेपी नड्डा बनेंगे बीजेपी के नए अध्यक्ष