कश्मीर में आतंकियों का ट्रिपल अटैक, सुरक्षाबलों ने ढेर किए तीन आतंकी

कश्मीर में जबरदस्त घेराबंदी से बौखलाए आतंकी अब बेकसूरों को बंधक बनाने जैसी कायराना हरकत पर उतर आए हैं.जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है. उधर गांदरबल में भी मुठभेड़ हुई है जहां 3 आतंकियों को मार गिराया गया है.आतंकियों ने श्रीनगर के डाउन टाउन में भी ग्रेनेड हमला किया है.आतंकी साजिश को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है.साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदियां दोबारा लगा दी गई हैं.