उत्तर प्रदेश में हिंदू समाज पार्टी के नेता की हत्या के मामले में नागपुर एटीएस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। नागपुर से हिरासत में लिए गए सैयद असीम अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि अब इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इससे पहले यूपी पुलिस को लखनऊ के एक होटल से लावारिस बैग और भगवा रंग के कपड़े मिले थे।
सैयद को पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड पर लिया है। सैयद लगातार कमलेश तिवारी हत्याकांड के मास्टरमाइंड राशीद से संपर्क में था। बताया जा रहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या के बाद भी हत्यारों ने सैयद को फोन किया था। खबरों के मुताबिक, सैयद की भी भूमिका कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में हो सकता है।
पुलिस अब इस मामले में जांच को और आगे बढ़ाएगी। फिलहाल पुलिस लावारिश बैग और भगवा कपड़े का कनेक्शन खोजने की कोशिश में है। नागपुर से गिरफ्तार सैयद को अब पहले से गिरफ्तार तीन आरोपियों के आमने-सामने पूछताछ करेगी।