हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। संदेहास्पद चीजों के मिलने के बाद उस होटल के कमरे को सील कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को लखनऊ के एक होटल के कमरे से लावारिस बैग और भगवा रंग का कुर्ता मिला है।
यूपी पुलिस की फॉरेंसिक टीम फिलहाल इस कमरे की जांच कर रही है। इस मामले में सीएम योगी से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने पीड़ित को परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। बता दें कि यूपी पुलिस की जांच के बीच कमलेश तिवारी के परिवार ने बीजेपी नेता पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी का कहना है कि उन्हें नहीं पता है कि जो लोग पकड़े गए हैं उन्हीं लोगों ने पिता को मारा है या निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। मृतक के बेटे ने कहा कि अगर यही लोग असली दोषी हैं और इनके खिलाफ कोई वीडियो सबूत है तो इसकी जांच एनआईए को करनी चाहिए।
बता दें कि अखिल भारत हिन्दू महासभा के खुद को अध्यक्ष बताने वाले कमलेश तिवारी की उनके घर में ही शुक्रवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आईएसआई कनेक्शन बताया जा रहा था। लेकिन अब लावारिस बैग और भगवा कुर्ता मिलने के बाद जांच का दायरा बदल सकता है। फिलहाल पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है।