यूपी में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्याकांड मामले में हत्या के आरोपी अशफाक और फरीद उर्फ मोइनुद्दीन के तार यूपी के बरेली और पीलीभीत जुड़े हैं। दोनों आरोपी मूल रुप से यूपी के बरेली और पीलीभीत के रहने वाले हैं। पुलिस की छानबीन में पता चला है कि दोनों आरोपी हत्या के बाद दिल्ली जाने क्रम में बरेली के एक निजी अस्पताल में भी गए थे।
जानकारी के मुताबिक, असफाक और फरीद ने वारदात में इस्तेमाल की गई चाकू और पिस्टल सूरत के रेलवे स्टेशन से खरीदी थी। मामले में गुजरात पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। एटीएस और यूपी पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि वारदात से समय जो कपड़े ्होंने पहने हुए थे वह कहां से खरीदे गए थे।
बता दें कि पुलिस को लखनऊ के एक होटल से लावारिश बैग और भगवा कुर्ता मिला है। कमलेश तिवारी की हत्या के माले में यूपी पुलिस के लिए यह भगवा कुर्ता एक अहम सुराग साबित हो सकता है।