पाकिस्तान को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (एफएटीएफ) की बैठक में तगड़ा झटका लगा है। बैठक में वह अलग-थलग पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अब एफएटीएफ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान आतंकी फंडिंग और मनी लांड्रिंग रोकने और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में नाकाम रहा है। जिसकी वजह से उसे डार्क ग्रे लिस्ट में डाला जा सकता है। उसे सुधरने की अंतिम चेतावनी दी गई है।