पटना : रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा का आमरण अनशन शुरू हो गया. नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा आज उपेन्द्र कुशवाहा आज मिलर हाईस्कूल में आमरन अनशन पर बैठ गए हैं. कुशवाहा का साथ देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी के चीफ मुकेश सहनी समेत वाम दलों के नेता भी धरना स्थल पर पहुंचे. जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड में चुनाव प्रचार करने की वजह से इस धरने में शामिल नहीं हो पाए है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कहा है कि शिक्षा सुधार वरना जीना बेकार के तहत उनका आमरन अनशन शुरू हो गया है.साथ उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि यह निरंकुश है. आपको बता दें कि उपेन्द्र कुशवाहा की नीतीश सरकार से मांग है कि सरकार केंद्र से स्वीकृत नवादा और औरंगाबाद के देव कुंड में केंद्रीय विद्यालय के लिए तत्काल जमीन दें. इसके साथ ही जिन जिलों में केंद्रीय विद्यालय नहीं है वहां के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे. .