इमरान खान के मंत्री ने दी भारत को धमकी, कहा-करेंगे मिसाइल हमला

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने भारत को धमकी दी है। गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रभारी मंत्री अली अमीन ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि यदि जंग हुई तो हम भारत पर मिसाइल हमला करेंगे। अली ने आगे कहा कि यदि कोई देश भारत का साथ देगा तो हम उसे भी नहीं छोड़ेंगे।

अली अमीन ने उन मुस्लिम देशों को भी चेतावनी दे दी जो कश्मीर मामले में भारत साथ दे चुके हैं। इमरान खान सरकार में गुलाम कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान के प्रभारी मंत्री अली अमीन ने कहा कि अगर जंग हुई तो हम भारत का साथ देने वाले मुस्लिम देशों को भी नहीं छोड़ेंगे। सोमवार को अली अमीन ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कश्मीर मुद्दे से भारत पीछे नहीं हटा तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे।

अली अमीन ने कहा कि दुनिया के देश कश्मीर मामले में भारत का साथ दे रहा है इसलिए भारत का हौसला बढ़ रहा है। इसी क्रम में अली अमीन ने भारत को धमकी दी और कहा कि भारत का साथ देने वाले देशों को भी हम नहीं छोड़ेंगे।

अमीन ने कहा कि कश्मीर मामले पर दुनिया पाकिस्तान का साथ नहीं दे रही है और यह चुप्पी सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। पाकिस्तान में इमरान खान के इस मंत्री ने अफसोस जताते हुए कहा कि कश्मीर मामले पर दुनिया भारत का साथ दे रही है पाकिस्तान का नहीं।