पुलिस ने पिछले दिनों मध्य ग्रामीण बैंक लूटकांड मामले में तीन को गिरप्तार किया है। वहीं पुलिस ने लूट के 18 लाख 17 हजार रुपये भी बरामद किये है। पुलिस ने जिन तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया है उसमें कुख्यात बोतल महतो भी शामिल है।
18 नवंबर को सात नकाबपोशों लुटेरों ने आरा के बाजार समिति के सामने ग्रामीण बैंक में डाका डाल 30 लाख 27 हजार 244 रुपए लूट लिए थे। लुटेरों ने इतनी बड़ी रकम केवल 20 मिनट में लूट फरार हो गए थे।
डकैती के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बैंक स्टाफ व ग्राहकों को बंधक बनाए रखा। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए 6-7 राउंड फायरिंग की थी। तिजोरी की चाबी न देने पर मैनेजर को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया था