अहमदाबाद में बरपा ताउते का कहर, कई मकान क्षतिग्रस्त, अभी छह घंटे और भारी

अहमदाबाद,18 मई । ताकतवर तूफान ताउते का कहर अहमदाबाद में दिखने लगा है। शहर के मध्य क्षेत्र में सबसे अधिक तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। तेज हवाओं के कारण सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। पेड़ गिरने से कई स्थानों पर रास्ते भी बंद हो गए हैं। घीकांटा इलाके में आंधी-तूफान से एक जर्जर मकान तूफान की चपेट में आ गया है।

महानगर में मंगलवार को ताउते तूफान से सिंधु भवन रोड पर एक बड़ा होर्डिंग गिर गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। भारी बारिश से जशोदा नगर चौकड़ी, गोर ना कुवा, हाटकेश्वर सर्कल, सोला क्षेत्र में जलभराव हो गया है। निकोल, न्यू नरोडा, चांदखेड़ा, सोला समेत इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। रखियाल में भी पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। नारनपुरा के प्रगति नगर में बिजली का पोल टूट गया। इसके साथ ही तमाम प्रतिष्ठानों और संस्थाओं के होर्डिंग्स भी टूट गये।

साबरमती नदी में पानी की आवक में बढ़ने पर वासना बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं।अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण इंदिरा ब्रिज के पास पानी भर गया। अभी भी तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो रही है। जोधपुर, सैटेलाइट, नारनपुरा, 132 फीट रिग रोड, वस्त्रल, हाटकेश्वर, क्षेत्र में घुटनों तक पानी भर गया। इसके अलावा दक्षिण बोपल में एक बहुमंजिला फ्लैट भी क्षतिग्रस्त हुआ गया। मांडल, धोलेरा, धंधुका, वीरमगाम से लोगों को निकाला गया है। अहमदाबाद में एनडीआरएफ की 2 टीमें हैं, धोलेरा और धंधुका में स्टैंड-बाय पर हैं। निचले और प्रभावित इलाकों से निकाले गए लोगों 35 शेल्टर होम में स्थानांतरित किया गया है।

अहमदाबाद के जिला कलेक्टर संदीप सागले ने बताया कि चक्रवात से जिले का साणंद तहसील क्षेत्र अधिक प्रभावित हुआ है। कलेक्टर सागले ने बताया कि जिले में अभी आफत टली नहीं है, अगले 6 से 8 घंटे महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने लोगों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

इसी बीच अहमदाबाद के मेयर किरीट परमार, डिप्टी मेयर गीताबेन पटेल, स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बरोट, पार्टी नेता भास्कर भट्ट और दंडक अरुण सिंह ने राजपूत रिवरफ्रंट हाउस के मुख्य नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। स्थायी अध्यक्ष हितेश बरोट ने बताया कि बड़े पेड़ गिरने की 60 शिकायतें मिली हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है।