अयोध्या पर बढ़ती सरगर्मी के बीच योगी सरकार ने रद्द की अफसरों की छुट्टियां

उत्तर प्रदेश ने सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. योगी सरकार ने फील्ड में तैनात सभी पुलिस और प्रशासन के अफसरों की छुट्टियां 30 नवंबर तक रद्द करने का फरमान जारी किया. आदेश के मुताबिक, अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर ही बने रहने का निर्देश दिया गया. दीपावली और अयोध्या पर फैसले से पहले सरकार सुरक्षा की तैयारी कर रही है.

अयोध्या विवाद में आज सुनवाई अपने आखिरी दौर में है लेकिन सुनवाई से पहले ही प्रशासन अर्लट मोड में रहा. अयोध्या में 13 अक्टूबर को धारा 144 लागू किया गया था. अयोध्या मामले में आने वाले संभावित फैसले के मद्देनजर बड़े पैमाने पर फोर्स बुलाई गई है. फोर्स के लिए 200 स्कूलों को आरक्षित किया गया है.