अब चलती ट्रेन में मिलेगी मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, रेलवे ने की तैयारी

यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अब ट्रेन में सफर करते वक्त भी यात्री वाई-फाई की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 4 से 5 साल के भीतर यात्रियों को ट्रेन में यह सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे ने इस परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि अभी देश के 5150 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अगले साल के अंत तक देश के सभी 6500 स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल जाएगी। ट्रेनों के परिचालन के लिए सिग्नल सिस्टम को भी वाई-फाई का इस्तेमाल किया जाएगा। गोयल ने कहा कि हालांकि इससे सुरक्षा पुख्ता होगी, प्रत्येक कोच में लगे सीसीटीवी की लाइव फीड निकट के थाने में जाएगी।

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का उदाहरण देते हुए रेल मंत्री ने कहा कि यह स्टेशन पूरी तरह से तैयार होने वाला है। इसके अलावा एनबीसीसी भी 12-13 स्टेशनों को तैयार कर रही है।  रेलवे स्टेशनों को भी निजी कंपनियों के सहयोग से बनाया जा रहा है। इसमें घर, दुकानें और शॉपिंग मॉल का निर्माण किया जा रहा है ताकि रेलवे की आय को बढ़ाया जा सके।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे अपने खाली पड़े जमीनों का भी इस्तेमाल करेगी। इसके लिए रेलवे इन जगहों पर सोलर पार्क लगाएगी और अपनी विद्युत की जरूरतों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में रेलवे के सभी ट्रैक विद्युतीकरण हो जाएगा।