अनुराग कश्यप को वर्सोआ पुलिस ने भेजा समन, अभिनत्री ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. वर्सोआ पुलिस ने उनको समन भेजा है. बीते दिनों एक अभिनेत्री ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. अभिनेत्री लगातार अनुराग कश्यप  की गिरफ्तारी की मांग कर रही हैं. अब इस मामले में  वर्सोआ पुलिस FIR दर्ज कर जांच कर रही है. अनुराग कश्यप को 1 अक्टूबर को बयान के लिए बुलाया गया है.

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के खिलाफ आईपीसी की 376 (I) (रेप), 354 (महिला की शीलता भंग करने के इरादे के साथ उसका शोषण करना या आपराधिक दबाव डालना), 341 (गलत तरीके से नियंत्रण करना) और 342 (गलत तरीके से रोकना) धाराओं में केस दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बीते दिनों बताया था कि मामले की आगे जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि कश्यप को सात साल पुराने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.