अनंतनाग के बिजबेहारा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. अनंतनाग के बिजबेहारा में बुधवार को हुए इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सुरक्षाबलों को बिजबेहारा में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद सुबह से ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दी. हालांकि मामले को देखते हुए सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया.

इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा लिया और आतंकियों को घेर लिया. इलाके में सुबह से ही गोलियों की आवाज सुनाई दे रही थी. करीब 6 घंटे तक चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.